रेरा ने बिहार में शीर्ष 10 चल रही निबंधित परियोजनाओं की जारी की रैंकिंग पूर्णिया. रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने बिहार में शीर्ष दस चल रही निबंधित परियोजनाओं की रैंकिंग जारी की है. यह सूची रेरा के बिहार अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने जारी की है. जारी सूची के अनुसार, पटना के बिल्डरों के बाद सिर्फ पूर्णिया से पनोरमा ग्रुप ने अपनी जगह बनायी है. बीआरक्यू डेटा जारी करते हुए रेरा बिहार के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि परियोजनाओं की रैंकिंग के संबंध में हमने भौतिक प्रगति, आवंटियों से एकत्र किये गये धन का उपयोग और परियोजना के प्रमोटर के खिलाफ दायर शिकायतों और ऐसे अन्य कारकों को ध्यान में रखा है. रैंकिंग गतिशील रहेगी और पंजीकृत परियोजनाओं के प्रमोटरों द्वारा किए गए अनुपालन के आधार पर यह तदनुसार बदल जाएगी. उन्होंने यह भी कहा इस अभ्यास का उद्देश्य चल रही निबंधित परियोजनाओं के प्रदर्शन के बारे में एक रिपोर्ट प्रदान करना है. इससे प्रमोटरों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी शुरू होगी जो विभिन्न मापदंडों पर अपने प्रदर्शन में सुधार कर अपने स्कोर में सुधार करने का प्रयास करेंगे. पूर्णिया के पनोरमा सिटी ने इस सूची में अपना स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है. पटना के बाहर केवल पूर्णिया का पनोरमा सिटी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल है.
ग्राहकों का भरोसा और टीम की मेहनत का है यह परिणाम : संजीव मिश्रा
पनोरमा सिटी के निदेशक संजीव मिश्रा ने इस उपलब्धि पर कहा कि पनोरमा सिटी का इस सूची में शामिल होना हमारे प्रयासों और हमारी टीम की मेहनत का परिणाम है. हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होने कोशी-सीमांचल और पूर्णिया वासियों को इस सफलता के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि इसमें आपसभी का बड़ा योगदान है. यह उपलब्धि हमारे क्षेत्र की पहचान और आपकी उम्मीदों का परिणाम है. आपके भरोसे ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है और हम भविष्य में भी इसी तरह आपका साथ निभाते रहेंगे. रेरा की इस पहल से रियल एस्टेट क्षेत्र में भरोसेमंद प्रमोटर्स की पहचान और उनकी परियोजनाओं की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. प्रमोटरों और परियोजनाओं के प्रदर्शन का उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी तरीके से विश्लेषण करने का प्रयास किया गया है ताकि पूर्वाग्रहों की संभावनाओं को खारिज किया जा सके.फोटो- 5 पूर्णिया 3- पनोरमा सिटी के निदेशक संजीव मिश्रा फाइल फोटो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है