श्रीनगर. मूसलाधार बारिश एवं तेज हवा के दौरान शुक्रवार को दो बजे पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर बालू घाट पीर मजार से पहले खरसानिया बाड़ी स्थित आम का एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. पेड़ की चपेट में आने के कारण दो सब्जी व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. तत्काल घायल सब्जी व्यापारी को इलाज हेतु पूर्णिया ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल सब्जी व्यापारी खुश्कीबाग से अपनी बाइक से सब्जी लेकर श्रीनगर की ओर जा रहा था. बाइक पर एक दूसरा व्यक्ति भी सवार था. वृक्ष गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना से इस मार्ग पर अफरातफरी का माहौल हो गया. तत्काल आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था. कई घंटे तक लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने केनगर थाना पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी. सूचना पर प्रशासन की ओर से वृक्ष हटाने की तैयारी चल रही थी. फोटो. 5 पूर्णिया 8 आम का पेड़ गिरने से आवागमन करने वालों के बीच अफरातफरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है