सहरसा . बिहार राज्य राइफल संघ द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गयी है. चौंतीसवें बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन सीवान में 19 जुलाई से 23 जुलाई तक किया जायेगा. बिहार राज्य राइफल संघ द्वारा विज्ञानानंद शूटिंग क्लब सीवान के रेंज पर सभी फार्मेट की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिला राइफल संघ सचिव त्रिदिव सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति अपने आयु वर्ग के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद जिला राइफल संघ द्वारा संपुष्टि के बाद उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित होगी व उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शूटर कार्ड भी ऑनलाइन ही निर्गत किया जायेगा. जिसे वे एनआरएआई के वेबसाइट पर लॉग इन कर डाउनलोड कर सकेंगे. प्रतियोगिता में एयर राइफल व पिस्टल व फायर आर्म्स दोनों तरह के खेलों के लिए इस बार सीवान के चनौर स्थित विज्ञानानंद शूटिंग क्लब के फायरिंग रेंज को चुना गया है. 10 मीटर रेंज पर एयर राइफल एवं पिस्टल प्रतियोगिता, 25 मीटर रेंज पर फायर पिस्टल की सेंटर फायर, रेपिड फायर एवं स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता एवं 50 मीटर रेंज पर फायर आर्म्स के राइफल एवं पिस्टल की प्रतियोगिताएं होंगी. सभी खेलों का आयोजन चार आयु वर्गों के पुरुष तथा महिला समूहों के लिए अलग-अलग किया जायेगा. पहला वर्ग जूनियर का होगा. जिसके लिए प्रतिभागियों की उम्र सीमा अधिकतम 21 वर्ष, यूथ के लिए अधिकतम उम्र सीमा 19 वर्ष, सब यूथ के लिए अधिकतम उम्र सीमा 16 वर्ष एवं 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के खिलाड़ी मास्टर्स श्रेणी में प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में आवेदन की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 10 जुलाई शाम पांच बजे तक एवं विलंब शुल्क के साथ 13 जुलाई शाम पांच बजे तक है. प्रत्येक फार्मेट के लिए अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा. सभी प्रकार के खर्चों का वहन प्रतिभागियों को स्वयं उठाना पड़ेगा. रहने व खाने की व्यवस्था विज्ञानानंद शूटिंग क्लब द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर की ज रही है. लेकिन इसके लिए पहले से बुकिंग कराना होगा. सभी सुविधाएं पहले आओ पहले पाओ के तहत देय होगी. राइफल संघ कार्यकारी अध्यक्ष आत्मानंद झा एवं उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह के साथ सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों एवं लोगों को शूटिंग जैसे महत्वपूर्ण एवं रोमांचक खेल को अपनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है