29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया शहर की बड़ी बिल्डिंगों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था नहीं, निगम और प्रशासन बेपरवाह

गया शहर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग तैयार करने के बाद लोगों को होल्डिंग टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट निगम की ओर से दी जाती है. इसके बावजूद शहर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थिति चिंताजनक है

Rain Water Harvesting: गया में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थिति काफी चिंताजनक है. नगर निगम और जिला प्रशासन दोनों इसको लेकर बेपरवाह हैं. सरकार की ओर से इसको लेकर योजना बनायी गयी है, लेकिन आलम यह है कि नगर निगम को यह भी नहीं पता कि उनके क्षेत्र में कितने अपार्टमेंट हैं, जहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था है.

जानकारी के अनुसार, शहर में एक लाख होल्डिंग हैं. इसमें 35 अपार्टमेंट, 100 बड़े मकान, 20-25 मॉल शामिल हैं. निगम की रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूक करने के लिए नियम बनाया गया है कि इसकी व्यवस्था करने पर होल्डिंग टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी. विडंबना है कि करीब एक लाख होल्डिंग में पांच प्रतिशत टैक्स में छूट लेने वाले की संख्या महज एक है.

पहले चलाया गया था अभियान

सरकारी कार्यालयों व रोड पर लगे चापाकल व प्याऊ आदि के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोख्ता बनाने का काम निगम की ओर से चलाया गया था. चापाकल व प्याऊ के पास कुछ जगहों पर सोख्ता बनने के बाद कई तरह की शिकायत निगम को मिलने लगी. उसके बाद इस काम को रोक दिया गया. सोख्ता बनाने के नाम पर सिर्फ इन जगहों पर खानापूर्ति किये जाने का आरोप लगाया गया था.

नगर निगम में सफाई के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पानी को संरक्षित करने के लिए निगम क्षेत्र में कई तालाब व कुओं का जीर्णाेद्धार किया गया है. आगे अन्य की सूची बनाकर जल्द ही काम शुरू किया जाना है. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है.

निगम के राजस्व पदाधिकारी को नहीं रहती जानकारी

प्रभार से ही अब तक निगम में राजस्व पदाधिकारी का पद भरा जाता रहा है. इस बार भी ऐसी ही स्थिति है कि किसी तरह की जानकारी के बारे में संपर्क करने पर वे कुछ भी जवाब देने की स्थिति में नहीं होते हैं. कुछ भी पूछने पर फाइल को देखने की बात कह कर बात को टाल देते हैं. राजस्व पदाधिकारी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बाद कितना छूट मिलेगा इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे सके.

Also Read: बिहार के किसानों को बड़ी राहत, कृषि ऋण पर मिलेगी अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी

क्या कहते हैं मेयर

जल-जीवन हरियाली के तहत सोख्ता बनाने का काम कुछ जगहों पर किया गया था, लेकिन, बाद में उसे रोकना पड़ा. ऐसे रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति हर किसी को जागरूक होना होगा. रेन वाटर हार्वेस्टिंग तैयार करने के बाद होल्डिंग टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट निगम की ओर से दी जाती है. नियम के तहत बड़ी बिल्डिंगों में हर हाल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करनी है. इसको लेकर निगमकर्मियों से सर्वे कराया जायेगा.

वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें