19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी में गंगा तट पर पंचतत्व में विलीन हो गये रमेश बाबू, ज्येष्ठ पुत्र राजेश ने दी मुखाग्नि

ज्येष्ठ पुत्र राजेश ने दी मुखाग्नि

पूर्णिया. शहर ही नहीं पूरे कोशी व सीमांचल के जानेमाने शिक्षाविद्, विद्या विहार ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन के चैयर मेन, शिक्षा व उद्योग जगत के अमिट हस्ताक्षर और कालजयी स्तम्भ रमेश चंद्र मिश्र शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. मनिहारी के गंगा नदी घाट पर ज्येष्ठ पुत्र राजेश चंद्र मिश्र ने मुखाग्नि दी जबकि व्रजेश चंद्र मिश्र, राघव, पिहू, माधव समेत परिवार के सदस्यों ने परिक्रमा में साथ दिया. इससे पहले पूरे पूर्णिया ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग हाथ जोड़े खड़े रहे. सभी की आंखों में आंसू थे. रमेश चंद्र मिश्र का अंतिम संस्कार पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया गया. बीते गुरुवार की रात पटना से उनका पार्थिव शरीर पूर्णिया स्थित आवास पर पहुंचा जहां अंतिम दर्शन के लिए पहले से ही शहरवासी व रिश्तेदार जुटे हुए थे. शुक्रवार की सुबह दिवंगत रमेश बाबू का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए दस बजे तक आवास पर ही रखा गया. सुबह छह बजे से ही लोग अंतिम दर्शन के लिए जुटने लगे थे. शहर के डाक्टर, प्राध्यापक और शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों के अलावा उद्यमी, व्यवसायी समेत विभिन्न संगठनों के लोग पहुंचे और संवेदना जताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अंतिम दर्शन कोआए अमूमन तमाम लोगों ने रमेश बाबू के सरल और मृदुभाषी स्वभाव के साथ उनके सामाजिक अवदान की भी चर्चा की. लोगों ने कहा कि पूर्णिया ने अपना एक बड़ा शुभचिंतक खो दिया है. डा. डी. राम, डा. पीसी झा, डा. मुकेश, डा. ए के सिन्हा, डा. ए के गुप्ता, डा. ए.के. पाठक, पूर्णिया कालेज के प्राचार्य डा. एस. एल. वर्मा, एम्बीशन के निदेशक अमित सिन्हा, ब्राइट कैरियर के निदेशक गौतम सिन्हा, विधायक विजय खेमका, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य केजरीवाल, विजय कुमार श्रीवास्तव, रुपेश डुंगरवाल, सुरेन्द्र विनाकिया, बबलू चौधरी, गिरिन्द्र नाथ झा, चिन्मयानंद, बी पी पटोदिया, पनोरमा के निदेशक संजीव मिश्रा, राजद के अरुण कुमार यादव, भाजपा के अनंत भारती, समाजसेवी जितेन्द्र यादव, मुरारी झा, उमेश मिश्र आदि समेत शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. फोटो. 5 पूर्णिया 13,- शोकाकुल परिजन 14- अंतिम दर्शन के लिए जुटी भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें