रजौन. प्रखंड के धायहरना महगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 महगामा गांव में एक व्यक्ति के द्वारा नाला का अतिक्रमण कर लेने से ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों के लिए पीसीसी सड़क व पक्की नाला तो बना दिया गया, लेकिन नाले के मुहाने पर अतिक्रमण से नाला का पानी सड़कों पर जमा होकर लोगों के घरों व ग्राम कचहरी में घुस रहा है. ग्रामीण विंधेश्वरी प्रसाद सिंह, बद्री भंडारी, रामदुल भंडारी, प्रदीप सिंह, बलराम सिंह, शालिग्राम शर्मा, राजेश शर्मा, छगुरी सिंह आदि ने बताया कि गांव के ही शिव प्रसाद सिंह नाले के मुहाने पर मिट्टी भरकर उसका अतिक्रमण कर लिया है. जिसके चलते बारिश व घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा होकर घरों व ग्राम कचहरी में घुस जा रहा है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क व घरों में घुसे पानी को मोटर लगाकर बाहर निकाला है. कई बार नाली से अवैध कब्जा हटाने की बात पर शिव प्रसाद सिंह व उनके परिजन लड़ाई झगड़े में उतर आते हैं तथा केस करने की धमकी देते हैं. प्रखंड उप प्रमुख गुड्डू राजा व वार्ड सदस्य स्वीटी कुमारी को समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया, जिसके चलते ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आगामी दिनों में होने वाले बारिश से स्थिति और भी बदतर हो जायेगी. बारिश का पानी घरों में घुसने से जहरीले जीव जंतुओं का भी भय बना रहता है. इससे सबसे ज्यादा परेशान गरीब तबके के लोग हो रहे है. शिव प्रसाद सिंह ने अपनी सुविधा के लिए नाली को पाट दिए है. परेशान लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अंचलाधिकारी से उक्त नाली का पानी निकासी के लिए शीघ्र अवैध कब्जा हटाने की मांग की है. सीओ कुमारी सुषमा ने बताया कि जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है