फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र का पूर्वी इलाका हमेशा से बाढ़ प्रभावित इलाका रहा है. इस क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण कराया गया. लेकिन नदियों पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में इन सड़कों पर आवागमन ठप हो जाता है. सड़क निर्माण के वर्षों बाद भी पुल का निर्माण नहीं किया गया है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. पनार नदी में पुल नहीं रहने के कारण लोगों का आवागमन बंद हो गया है. स्थानीय लोगों ने इस जगह नाव देने की मांग प्रशासन से की है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बदतर होती जा रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों को चाहिए समय रहते इन पुल का निर्माण कार्य के प्रति ध्यान देना चाहिए. पुल निर्माण होने के बाद बाढ़ के समय इन सड़कों पर आवागमन बाधित नहीं रहेगा. बरसात के दिनों में लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है. विकास की रौशनी से कोसों दूर हलहलिया पंचायत का लहसुनगंज से खवासपुर जाने वाली सड़क में पनार नदी में पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पुल के बन जाने से लोगों को खवासपुर आने जाने में काफी सुविधाजनक होगी. खास करके बरसात के दिनों में इस इलाके के लोगों को फारबिसगंज अररिया आने जाने के लिए एक नए विकल्प के तौर पर सड़क मिल जायेगा. इस इलाके के अधिकांश लोगों का आवागमन का एक मात्र सड़क है. इस इलाके के लोगों ने कई बार रोड नहीं तो वोट नहीं के निर्णय के तहत जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार कर चुका है. सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चलने से इस इलाके के लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. खास करके पनार नदी में पुल निर्माण का कार्य वर्षों से इस इलाके के लोगों के द्वारा किया जा रहा है. लेकिन पुल निर्माण कार्य में देरी से इस इलाके के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए नाव देने की मांग की है. ——————-
मूलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त, नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
फोटो-7-बकरा नदी का बढ़ता जलस्तर.
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा
प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इधर शुक्रवार को अहले सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. वहीं प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियों के जलस्तर में इजाफा देखा गया. जानकारी के अनुसार पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इधर लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियों में शामिल परमान नदी, बरजान नदी, भलुआ, मसना, लोहनदरा सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. हालांकि लगातार हो रही बारिश से जहां आमजनों को गर्मी से राहत मिली तो किसान के लिए धान की रोपनी को लेकर फायदेमंद जरूर रहा. लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने से खासकर नदी किनारे बसे ग्रामीणों को बाढ़ की आशंका का भय जरूर सता रहा है. वहीं बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव, रहटमीना, लक्ष्मीपुर, जागीर परासी, सिकटिया सहित अन्य पंचायतों में जलजमाव की समस्या बढ़ती ही जा रही है. जिससे ग्रामीण परेशान दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है