23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ व जलजमाव से लोगों का चलना हुआ दूभर

लगातार चौथे दिन शुक्रवार को हुई बारिश के कारण शहर बदहाल रहा. कहीं कीचड़ से फिसलन की परेशानी है, तो कहीं जलजमाव से लोगों का चलना दूभर हो गया है.

लगातार चौथे दिन शुक्रवार को हुई बारिश के कारण शहर बदहाल रहा. कहीं कीचड़ से फिसलन की परेशानी है, तो कहीं जलजमाव से लोगों का चलना दूभर हो गया है. जीरोमाइल चौक पर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से बाइक सवार परेशान हो रहे हैं. जीरोमाइल निवासी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि इसी मार्ग से जॉब करने के लिए जगदीशपुर जाते हैं. जब से बारिश हो रही है, कोई चारा नहीं. परेशानी होती ही है. दक्षिणी क्षेत्र के मिरजानहाट व हसनगंज मार्ग में जगह-जगह जलजमाव की समस्या बढ़ गयी है. सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रंजन केसरी ने बताया कि बाल्टी कारखाना चौक, मिरजानहाट मुख्य मार्ग को हसनगंज रोड जोड़ता है. यहां नाला व सड़क बराबर हो गया है. हसनगंज रोड पर दोनों तरफ की नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. यही स्थिति वारसलीगंज, रामनगर, मानिकपुर, महमदाबाद, कंपनीबाग, असानंदपुर, तुलसी मिश्रा लेन, आबीर मिश्र लेन आदि की है. चारों तरफ नगर निगम की अव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सराय निवासी अमित सिंह ने बताया कि समय पर नाले से गाद नहीं निकाला गया. इसी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें