किशनगंज.किशनगंज में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी मां जन्म के कुछ दिनों बाद ही नवजात बच्ची को सदर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गयी. बाद में नवजात को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा टाउन थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के तुरंत बाद टाउन थाना पुलिस के अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं दूसरी ओर टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई. सूचना के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के पदाधिकारी भी पहुंचे जहां उस बच्ची का माता-पिता से संपर्क करने कोशिश की गई लेकिन माता-पिता से संपर्क नहीं हो पाया. सदर अस्पताल के डॉ नवीन कुमार ने बताया कि बच्ची का जन्म 22 जून को हुआ था लेकिन किसी निजी नर्सिंग होम में और उसे नर्सिंग होम में का नाम नहीं दिया गया है. वहीं 25 जून को किशनगंज सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर परिजन आये थे. उन्होंने बताया कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ थी बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ था. जब बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया था उसकी स्थिति काफी गंभीर थी. यह बच्ची लगभग 13 दिनों की है. डॉक्टर ने कहा कि माता-पिता से संपर्क नहीं हो पाया उनके जो मामा से संपर्क हुआ है तो मामा ने कहा कि में अपने काम बिजी हूं इसलिए नहीं आ सकता. हालांकि मामा के द्वारा उनके पिता का नंबर दिया गया जिसके बाद बच्ची के पिता को संपर्क किया गया लेकिन बच्ची के पिता की ओर से अभी तक कोई रिस्पांस नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है