पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर सुरसंड निवासी भरत राउत के पुत्र करण कुमार व देवेंद्र राउत के पुत्र दुर्गेश राउत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार रजत कुमार चौधरी के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 129 बोतल शराब के साथ दो तस्कर धराये पुपरी. एएलटीएफ की टीम द्वारा मधुबनी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 77 बोतल अंग्रेजी शराब व 52 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक व दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर रैन विष्णु निवासी मनोज कुमार झा के पुत्र अखिलेश कुमार व तेम्हुआ गांव निवासी तपेश्वर राय के पुत्र अमरेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में एएलटीएफ प्रभारी रजा अहमद के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट मामले के दो अभियुक्त गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गंगापट्टी गांव में गुरुवार की रात छापेमारी कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के गंगापट्टी निवासी श्रीचंद पासवान के पुत्र संतोष पासवान व शशि पासवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में जमीन संबंधित विवाद को लेकर मारपीट का मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है