बिहार में जबरन शादी (पकड़ौआ ब्याह) की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. अररिया में भी एक शिक्षक इस कुप्रथा का शिकार होने से बच गया. जहां शिक्षक को जबरन अगवा कर शादी कराने की धमकी दी गई. धमकी देने का आरोप चार शिक्षक-शिक्षिकाओं और कुछ ग्रामीणों पर लगा है. अब इस मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. अररिया जिला शिक्षा कार्यालय से डीपीओ स्थापना ने पत्र के माध्यम से नोटिस जारी कर छात्रों टीचरों से जबरन शादी कराने की धमकी देने के आरोप में शो कॉज मांगा है.
पीड़ित शिक्षक ने की थी शिकायत
डीपीओ स्थापना ने पत्र में कहा है कि अररिया प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकनी गैड़ा के वर्ग 9-10 के अंग्रेजी शिक्षक आशीष गौरव से प्राप्त अभ्यावेदन में उल्लेख किया गया है कि आप सभी एवं कुछ ग्रामीण मिलकर उन्हें जबरन अपहरण कर शादी कराने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने अपने अभ्यावेदन में उल्लेख किया है कि भविष्य में यदि ऐसी कोई घटना घटित होती है तो इसके लिए आप सभी जिम्मेदार होंगे.
24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण
डीपीओ ने पत्र में आगे लिखा है कि अतः निर्देश है कि 24 घंटे के अंदर आप सभी इस संबंध में अपना अलग-अलग स्पष्टीकरण समर्पित करें कि आप किन परिस्थितियों में उक्त शिक्षक को परेशान कर रहे हैं…? समय पर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बिहार के किसानों को बड़ी राहत, कृषि ऋण पर मिलेगी अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी
इन शिक्षकों से मांगा गया जवाब
डीपीओ स्थापना रवि रंजन ने बताया कि अररिया प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकनी गैड़ा के कक्षा 6-8 के शिक्षक राजकिशोर, कक्षा 6-8 की शिक्षिका शाहीन परवीन, कक्षा 6-8 के शिक्षक लक्षमण, कक्षा 6-8 की शिक्षिका जहां आरा से स्पष्टीकरण पूछा गया है व 24 घंटे में भीतर जवाब तलब किया गया है.