जामताड़ा. पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार को देश और प्रदेश के विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है. इसी का परिणाम है कि यूपी के हाथरस में भगदड़ के दौरान 123 लोग बेवजह काल के गाल में समा गये. इस दुर्घटना के लिए पूरी तरह से यूपी की योगी सरकार जिम्मेवार है. वहां सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था होती तो आज इतने बेकसूर लोगों की जान नहीं जाती. नैतिकता के आधार पर यूपी की योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. उक्त बातें गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने अपने जामताड़ा स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहीं. पूर्व सांसद ने कहा कि हाथरस की यह घटना बेहद दुखदायी है और पूरा देश इससे मर्माहत हुआ है. सरकार को ऐसे आडंबरी बाबाओं पर रोक लगाना चाहिए. ऐसे बाबाओं के चक्कर में आकर देशभर के लाखों लोग रोजाना झूठे आडंबर में फंस रहे हैं. अपना समय के साथ धन भी बर्बाद कर रहे हैं. मौके पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता इरशादुल हक आरसी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है