21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू, शनिवार और रविवार को घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आरओ, एइआरओ के साथ की गयी. इस दौरान शनिवार और रविवार को भी सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर सर्वे करेंगे.

– ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बदलने, एब्सेंट, शिफ्टेड, मृत मतदाताओं को किया जायेगा चिन्हित

– जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आरओ, एइआरओ के साथ बैठक कर ली जानकारी, दिये आवश्यक निर्देश

जमशेदपुर :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आरओ, एइआरओ के साथ की गयी. इस दौरान शनिवार और रविवार को भी सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर सर्वे करेंगे. इस दौरान मतदाता पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बदलने, एब्सेंट, शिफ्टेड, मृत मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची से उनके नाम को हटाने के लिए फॉर्म भरवाने, आवेदनों को बीएलओ एप में ऑनलाइन करने एवं निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: कैश कांड में पकड़े गये झारखंड के विधायकों के पैसे लौटाने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, कहा- एक हफ्ते में पूरी करें प्रक्रिया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोई भी बूथ से जीरो फॉर्म कलेक्शन की स्थिति न रहे, इसे संबंधित एआरओ एवं एइआरओ सुनिश्चित करेंगे. वैसे फॉर्म 6 और 7 जो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पेंडिंग थे, उन सभी का निष्पादन करें. बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को 6 एवं 7 जुलाई को अनिवार्य रूप से क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने डाक विभाग अथवा बीएलओ के पास वितरण के लिए लंबित मतदाता पहचान पत्र की समीक्षा करने का निर्देश आरओ एवं एइआरओ को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: हजारीबाग एसपी और डीजीपी ने दिये गलत तथ्य, झारखंड हाईकोर्ट नाराज, मामला चीफ जस्टिस को रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें