जमशेदपुर :
ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन सोलंके ने कहा कि सरकार को सिलेंडर वितरित करने वाली कंपनियों को बायोमेट्रिक और बारकोड प्रणाली कार्यान्वित करने का निर्देश देना चाहिए. ऐसा करने से गैस सिलेंडर का केवल घरेलू उपयोग होने पर 300 रुपये तक सिलेंडर मिल सकता है. घरेलू सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग होने से गैस के दाम बढ़ रहे हैं.
Also Read: डेंगू की रोकथाम का उपाय करे अक्षेस : भाजपा
जमशेदपुर दौरे के क्रम में पत्रकारों से साकची स्थित एक होटल में बात करते हुए श्री सोलंके ने कहा कि वे लोग देश भर में घरेलू गैस सिलिंडर सतर्कता जन जागृति अभियान के अंतर्गत गैस सिलिंडर वितरण के बारे में अभियान चला रहे हैं. इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम प्रमुख हंसराज रहांगडाले, मोसाहिद आदिब, सत्य प्रकाश साहू भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: मल्टी विलेज वाटर एंड सेनिटेशन कमेटी की बैठक में नहीं पहुंचा विभाग का कोई पदाधिकारी,रोष