खैरा. अपनी अलग-अलग मांगों के समर्थन में शुक्रवार से प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एनएचएम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में एनएचएम कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें मानी नहीं जाती, तब तक हम लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. एनएचएम कर्मियों ने बताया कि समान काम के बदले समान वेतन तथा ससमय वेतन के भुगतान को लेकर हमारा यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले चार महीना से एनएचएम कर्मियों का वेतन नहीं मिला है. अगर इसका शीघ्र निवारण नहीं किया गया तो धरना लगातार जारी रहेगा. एनएचएम कर्मियों ने बताया कि लगातार हमारा शोषण किया जा रहा है. हम भेदभाव का शिकार बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी नियुक्ति नहीं होने के कारण हमारा भविष्य खतरे में नजर आता है., लेकिन इस बारे में कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है. एनएचएम कर्मियों ने कहा की स्थिति यह है कि हमें ओपीडी संचालन करने के लिए स्थाई रूप से कोई भवन नहीं दिया गया है. न ही शौचालय है और ना तो पेयजल की कोई व्यवस्था है. इन सब समस्याओं के बीच हम कभी किसी के घर में तो कभी किसी पेड़ के नीचे ओपीडी संचालित करने को बाध्य हैं. आखिर कब तक हम पेड़ के नीचे ओपीडी चलाते रहेंगे. अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम अपने विरोध प्रदर्शन को लगातार जारी रखेंगे. मौके पर एनएचएम सावित्री कुमारी, निशा कुमारी, श्वेता रंजन, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, प्रिया कौशिक, वंदना गुप्ता, लूसी कुमारी, पूनम कुमारी, गुड़िया कुमारी, रानी कुमारी, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में एनएचएम कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है