बड़हिया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को किसानों के बीच मोटे अनाज के बीज और दवा वितरित किया गया. नगर और प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे किसानों को इसकी खेती के बाबत आवश्यक जानकारी भी दी गयी. ज्ञात हो कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा इन दिनों मोटे अनाज के उत्पादन पर बल दिया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मक्का, रागी/मरुआ, बाजरा, ज्वार, कौनी/चीना के बीजों पर पर्याप्त अनुदान के साथ ही इसकी सुरक्षा और बेहतर उपज के लिए जैविक खाद और दवा वितरित किया जा रहा है. कृषि समन्वयक अजय प्रभाकर ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया की पूरे प्रखंड क्षेत्र को 27 क्लस्टर में बांटा गया है. हरेक क्लस्टर में 25 एकड़ में उत्पादन के प्रावधान को रखा गया है. हर क्लस्टर में अधिकतम 25 किसान शामिल हैं. जिन्हें प्रति एकड़ निर्धारित आंकड़े के तहत ज्वार, बाजरा, मरुआ और चिना के बीज के साथ साथ दवा भी निश्चित अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. बताया गया कि निर्धारित दर पर दिये जा रहे बीज का रकम किसानों को उनके बैंक खाते में लौटा दिया जायेगा. इस अनुरूप सरकार द्वारा मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से निःशुल्क वितरित किया रहा है. उत्पादित किये जाने वाले फसल को बेहतर बीज अनुरूप पुनः सरकार द्वारा ही खरीदी किये जाने की भी तैयारी है. ज्ञात हो कि मोटे अनाज का सफल उत्पादन करने वाले किसानों को प्रति एकड़ दो हजार का प्रोत्साहन राशि भी सरकार के द्वारा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है