23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप के स्थापना दिवस का आमंत्रण-पत्र जारी

अभाविप के स्थापना दिवस का आमंत्रण-पत्र जारी

प्रतिनिधि, मधेपुरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76वां स्थापना दिवस समारोह व नूतन-पुरातन कार्यकर्त्ता सम्मेलन नौ जुलाई को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के सभागार में होगा. इस बावत शुक्रवार को आमंत्रण-पत्र जारी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभाविप के नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि अभाविप की स्थापना नौ जुलाई 1949 को हुई थी. इसका 76 वर्षों की गौरवशाली इतिहास है और आज यह न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है. इससे जुड़े कार्यकर्ता ज्ञान, शील व एकता के मंत्र को केंद्र में रखकर कार्य करते हैं. उन्होंने अभाविप से जुड़े सभी नये व पुराने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस समारोह में सक्रिय भागीदारी की अपील की है और अभाविप के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग व मार्गदर्शन की अपेक्षा व्यक्ति की है. अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य रंजन यादव ने बताया कि अभाविप का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है. यह संगठन अपने स्थापना काल से छात्रहित व राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाता रहा है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है. अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आमोद आनंद ने बताया कि बिहार व विशेषकर मधेपुरा में भी अभाविप सक्रिय है. यहां आंदोलनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रमों का भी सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. इस अवसर पर अभाविप के जिला संयोजक नवनीत सम्राट व अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि सभी प्रमुख शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें आमंत्रण-पत्र दिया जा रहा है. फेसबुक व वाट्सएप के जरिये भी आमंत्रित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें