24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में किया गया विस्तार

रेल यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पटना से पुरी, पटना के रास्ते हावड़ा-आसनसोल से खातीपुरा (जयपुर) के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है.

झाझा. रेल यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पटना से पुरी, पटना के रास्ते हावड़ा-आसनसोल से खातीपुरा (जयपुर) के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. जानकारी देते हुए सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल अब आगामी 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल अब आगामी 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल अब आगामी 28 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर) हावड़ा स्पेशल अब आगामी 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03509 आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल अब आगामी 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल अब आगामी 31 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलेगी. साथ ही बताया कि इसे लेकर संबंधित स्टेशन प्रबंधक को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें