प्रतिनिधि, सिंहेश्वर
सिंहेश्वर के लालपुर सरोपट्टी पंचायत स्थित वार्ड संख्या आठ में दो जगह नहर टूट जाने से दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है, जबकि कई खेत में लगे धान का बिचड़ा, मूंग सहित अन्य फसल जलमग्न हो गया है. बताया गया कि लालपुर सरोपट्टी पंचायत में नहर टूटने की ये दूसरी घटना है. इससे पूर्व लालपुर सरोपट्टी के ही सायफन टोला में नहर का बांध टूट गया था. बताया गया कि लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित देहारी टोला और गोढ़ियारी टोला के मंगल यादव, रामजी मुखिया, सदानंद यादव, राजेश मुखिया, बेचन मुखिया, पवन यादव, सियाराम यादव, बिंदेश्वरी यादव, बुचो यादव, अशोक यादव, रंजीत यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के घर में पानी घुस गया. इसके कारण इन लोगों का संपर्क घर से टूट गया है. साथ ही मवेशी रखने में भी परेशानी हो रही है. मवेशी का चारा भी जलमग्न हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि नहर को बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन पानी का दवाब ज्यादा होने के कारण नहर टूट गया.
एक हफ्ता में दूसरी घटना
——
सायफन की ऊंचाई अधिक है. इसके कारण पानी की निकासी नहीं पाती है. जल्द ही इसका निदान कर लिया जायेगा.लक्ष्मण कुमार, जेई, लघु सिंचाई विभाग
————नहर टूटने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद नहर से संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना देते हुए कार्य पर नजर बनाये हुए है.
नवीन कुमार सिंह, सीओ, सिंहेश्वरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है