खैरा. थाना क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव में नदी में डूबकर किशोर की मौत के बाद पूर्व विधायक अजय प्रताप शुक्रवार को जीतझिंगोई गांव पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी सहानुभूति आपके साथ है. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दिलवाने को लेकर आश्वासन दिया. बताते चलें कि जीतझिंगोई गांव निवासी मो सफदर अंसारी के सोलह वर्षीय पुत्र मो असद अंसारी की मौत नदी में डूबने से हो गयी थी. मौके पर खैरा प्रखंड के उप प्रमुख रणवीर सिंह, सरपंच अनिल रविदास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है