26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना परिसर में पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

शहर की शांति व्यवस्था व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर नगर थाना परिसर में डीएसपी सदर राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया.

मधुबनी . शहर की शांति व्यवस्था व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर नगर थाना परिसर में डीएसपी सदर राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में मेयर अरुण राय व डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान सहित शहर के उपस्थित गणमान्य लोगों से शहर कि पुलिसिंग पर विचार लिया गया. बैठक में सदस्यों ने शहर में गश्ती बढ़ाने, रोको टोको अभियान चलाने, स्कूल महाविद्यालय के खुलने के समय खासकर महिला कॉलेज, सूड़ी स्कूल सहित अन्य स्थानों पर असमाजिक तत्त्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनाती पर बल दिया. साथ ही मुख्य सड़क से हटकर गली वाले सड़क पर भी गश्ती करने का आग्रह किया गया. वहीं रेलवे ओवर ब्रीज के समीप असमाजिक तत्वों पर नजर रखने पर बल दिया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने शहर में सुलेशन सेवन करने वाले युवा की बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त किया. साथ ही डीएसपी सदर से अभियान चलाकर सुलेशन, क्रोकेश एवं गांजा सहित अन्य नशेबाजों पर करवाई की मांग की. साथ ही शहर के शांति व्यवस्था को लेकर कई सुझाव दिया. आम जन को होना होगा जागरुक डीएसपी ने कहा कि शहर को शांति व्यवस्था के लिए आम जन को जागरूक होना होगा. इसके लिए कहीं भी अव्यवस्था सामने आने पर नगर थानाध्यक्ष, 112 नंबर पर या गश्ती दल को सूचना दें. सूचना पर पुलिस वहां त्वरित पहुंचेगी. वही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. साथ ही डीएसपी ने कहा कि आम पब्लिक को भी छह घंटा तक शक के आधार पर रोक कर पूछने का अधिकार है. वे शहर के ऐसे मनचले लोगों को रोककर थाने को खबर करें. डीएसपी से अधिक से अधिक सुझाव पर लागू करने पर बल दिया. डीएसपी सदर ने रात में समय के अनुसार स्वयं गश्ती करने का आश्वासन दिया. वहीं रेलवे ओवर ब्रीज के दोनों तरफ 6 बजे शाम से 10 बजे रात तक पुलिस बल लगाने का भी निर्देश दे दिया. साथ ही जहां जहां संवेदनशील क्षेत्र हैं. वहां जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. बैठक में नगर इंसपेक्टर शिवशरण साह, नगर थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मेयर, डिप्टी मेयर, शाहजहां अंसारी, लालू यादव, सूनील पूर्व, अमित कुमार, कैलाश साह, प्रवीण कुमार मिंटु, साकेत कुमार, इस्तयाक अहमद, बबलू मंडल, राजेश झा, संत कुमार दास, राजन कुमार, मनोज कुमार मुन्ना सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें