22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीडब्ल्यू प्रमुख पर टिप्पणी के लिए भाजपा ने महुआ पर साधा निशाना

तृणमूल से निकाले जाने की मांग

तृणमूल से निकाले जाने की मांग

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा के बारे में टिप्पणी के लिए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए उन्हें उनकी पार्टी से ”निकाले जाने” की मांग की. महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर डाली गयी एक वीडियो पर टिप्पणी की थी, जिसमें एनसीडब्ल्यू प्रमुख हाल में उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मचने के बाद घटनास्थल पर आती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो पर महुआ माेइत्रा ने लिखा था : वह ( रेखा शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महुआ मोइत्रा की टिप्पणी को ””””बेहद अभद्र, आपत्तिजनक और शर्मनाक”””” करार दिया और कहा कि यही तृणमूल और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का ”असली चेहरा” है. उन्होंने आरोप लगाया : संदेशखाली, चोपड़ा तालिबानी पिटाई मामले और स्वाति मालिवाल मामले पर चुप रहीं सांसद महुआ मोइत्रा अब एक महिला के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रही हैं, वह भी एनसीडब्ल्यू प्रमुख पर. एनसीडब्ल्यू प्रमुख के बारे में महुआ मोइत्रा की टिप्पणी की तस्वीर साझा करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने उन्हें तृणमूल से निष्कासित करने की मांग की. भाजपा प्रवक्ता ने तृणमूल सांसद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा और पूछा : क्या प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी इस पर आवाज उठायेंगे? उन्होंने कहा : क्या ममता दीदी इस पर कार्रवाई करेंगी. नहीं, वह इसी तरह संदेशखाली और (पश्चिम बंगाल के) चोपड़ा (में दंपती को कोड़े मारे जाने) पर चुप रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें