कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि झाड़ग्राम में एक खुले मैदान में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिला, जो फटा नहीं था और उसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने बम निष्क्रिय करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है. इस दिन सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अभियान की एक तस्वीर साझा करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की मशीनरी ने भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की गयी. ‘गुरुवार को हमें झाड़ग्राम के भूलनपुर गांव में एक खुले मैदान में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिलने की सूचना मिली थी, जो फटा नहीं था. पुलिस और वायुसेना सहित राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई की. अभियान शुरू करने से पहले आसपास के इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इसके बाद बम को सुरक्षित और सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. मैं इस काम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है