29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर के नौ पंचायतों में बनेगा पंचायत सरकार भवन

प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास की गति को देने के लिए पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में वर्ष 2013-14 से पंचायत सरकार भवन बनाने की कवायद शुरू की गयी है

राजपुर. प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास की गति को देने के लिए पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में वर्ष 2013-14 से पंचायत सरकार भवन बनाने की कवायद शुरू की गयी है. तीसरे फेज में इस बार हेठुआ, मंगराव, रसेन,देवढिया, सिकठी,दुल्फा, तियरा,बारुपुर एवं नागपुर पंचायत में इसकी आधारशीला रखी जाएगी. इसके लिए सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में स्थल चयन कर भूमि की मापी कर इसका रिपोर्ट जिला के वरीय अधिकारी को भेज दिया गया है. शीघ्र ही इन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का काम शुरू होगा इससे पहले से ही यह भवन निर्माण की प्रक्रिया क्लस्टर वाइज हो रही है. पहले कलस्टर में क्षेत्र के कैथहरकला व समहुता पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है. भवन बनने के बाद भी अब तक यहां पर ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा का लाभ नहीं मिलता है. वर्ष 2019-20 में धनसोई, अकबरपुर एवं राजपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य प्रारंभ होने के बाद इन सभी पंचायतों में भवनों का कार्य आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है.इस पंचायत सरकार भवन के लिए आवंटित राशि से 26 कमरे के साथ विशाल भवन बनेगा. जिस भवन में पंचायत स्तरीय कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के लिए न्यायालय कक्ष, अभिलेख संरक्षण के लिए स्थान, पंचायत समिति की बैठकों के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, कंप्यूटर रूम एवं शौचालय का प्रधान किया गया है .यह भवन दो मंजिला होगा. जिसका उपयोग बहुउद्देशीय होगा. इसके अलावा बाढ़ व आपदाओं में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा. अकबरपुर मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह ने बताया कि पहले से चयनित पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि तत्कालीन बाजार को देखकर बनाया गया था. फिलहाल सामान महंगा हो जाने से निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.

क्या बोले अधिकारी

पहले से बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन में ग्राम कचहरी एवं पंचायत के कार्यों का संचालन हो रहा है. सरकार के निर्देश के बाद शीघ्र ही यहां पर आधुनिक तरीके से काम किया जाएगा. जहां अत्याधुनिक कंप्यूटर एवं कई अन्य उपकरण लगाए जाएंगे. इसके लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है.

सिद्धार्थ कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें