30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आषाढ़ में सावन जैसे उमड़-घुमड़ कर बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहाना

आषाढ़ में सावन के जैसे उमड़-घुमड़ कर बदरा जमकर बरसे. कहीं फुहारें, कहीं झमाझम बारिश हुई. पूरे दिन आसमान में बादलों का कब्जा बना रहा. बादलों के झूम-झूम कर बरसने से मौसम सुहाना बना रहा.

गोपालगंज. आषाढ़ में सावन के जैसे उमड़-घुमड़ कर बदरा जमकर बरसे. कहीं फुहारें, कहीं झमाझम बारिश हुई. पूरे दिन आसमान में बादलों का कब्जा बना रहा. बादलों के झूम-झूम कर बरसने से मौसम सुहाना बना रहा. बीच-बीच में उमस भी परेशान करती रही. माॅनसून की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. शुक्रवार को दिनभर हो रही रिमझिम बारिश का लोग लुत्फ उठाते रहे. मौसम विभाग ने शुक्रवार की शाम तक इस सीजन की सर्वाधिक 11.89 एमएम बारिश दर्ज की गयी. चार दिन में अब तक 185.59 एमएम बारिश हो चुकी है. सुबह में सावन जैसी फुहार भी पड़ी. तो दोपहर व शाम को जमकर बारिश हुई. कुछ घंटों के लिए रुकी, लेकिन देर रात से फिर शुरू हुई बारिश का सिलसिला जारी रहा. दिनभर हल्की बारिश होने से लोग इसमें सराबोर होते रहे. बारिश से सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी. सड़कों पर फिसलन व कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. काली स्थान रोड में कीचड़ के कारण छात्रों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं राजेंद्र नगर बस स्टैंड में यात्रियों को कीचड़ में सर्वाधिक परेशानी हुई. शुक्रवार को अधिकतम तापमान जहां 30.2 डिग्री दर्ज किया गया, तो रात के तापमान में कोई अंतर नहीं हुआ. 27.5 डिग्री बरकरार रहा. जबकि आर्द्रता 87% दर्ज की गयी. पुरवा हवा 11.5 किमी की रफ्तार से चली, जिससे लोगों को उमस ने भी बेचैन किया. लंबे इंतजार के बाद 28 जून को गोपालगंज के आसपास इलाकों में माॅनसून ने दस्तक दी. इसके बाद भी बादल तीन दिन तक उमड़-घुमड़ करते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. एक जुलाई की भोर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. उस दिन 20.43 एमएम, तो दो जुलाई को 58.40 एमएम, तो तीन जुलाई को अबतक के सर्वाधिक बारिश 84.86 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. चार जुलाई को 9.87 एमएम बारिश हुई. जुलाई में सामान्य बारिश 314.10 है. अबतक 185.59 एमएम बारिश हो चुकी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि जारी सक्रिय माॅनसून की परिस्थितियों के कारण ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए हुए हैं. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही माॅनसून द्रोणी के थोड़ा दक्षिण में अपनी सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के साथ ही अगले शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें