छपरा. बिहार राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत प्रखंड इकाई छपरा द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त छपरा के समक्ष एक दिवसीय धरणा-प्रदर्शन नगर निगम चौक पर अपनी मांगो के लेकर किया. दीनानाथ मांझी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत दीनानाथ मांझी, महेश राणा तिरहुत मंडल अध्यक्ष मुजफ्फरपुर ने भाग लिया. अपने संबोधन में दफादार, चौकीदारी के साथ हो रहे जुल्म व शोषण को बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द बंद करने का आवाहन किये. मांझी ने पूर्व में सेवानिवृत्त होने वाले दफादार-चौकीदारो के आश्रितों को बहाल करने, 25 फरवरी 2023 के पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृति के आश्रितों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने का आहवान किये. जीतु सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में विक्षोम व्यक्त किया कि बिहार सरकार गृह आरक्षी विभाग द्वारा आदेश पत्र निर्गत होने के वावजूद जिला प्रशासन के लापरबाही से दफादार, चौकीदार समुचित लाभों के वंचित है. अभी 34 वर्षों के बाद भी दफादार, चौकीदारों को एसीपी, एमएसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है. जबकि जिला प्रशासन के कर्मचारियों को समुचित लाभ प्राप्त है. महेश राय तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष मुजफ्फरपुर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार गृह (आरक्षी) विभाग द्वारा आदेश पत्र निर्गत है कि चौकीदार, दफादार बैंक डियूटी, डाक डियूटी, कैदी स्कॉट डियूटी, निजी निवास डिपुटी नहीं करेंगे. सिर्फ अपने-अपने हल्का क्षेत्र में अपने कर्तव्यों निर्वहन करेंगे. जबकि थानाध्यक्षों के द्वारा मनमाना जोर जबरजस्ती चौकीदार, दफादार-चौकीदार, दफादार से डियूटी कराया जाता है. थानाध्यक्षों के ऐसे रवैया से क्षोभ व्यक्त किये गये. जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार गृह (आरक्षी) विभाग द्वारा आदेश पत्र निर्गत हुआ है कि दफादार, चौकीदार स्वयं अपना हाजीरी बनायेंगे. जबकि थानाध्यक्षों द्वारा दफादार, चौकीदार द्वारा ऐसे रवैया चौकीदार को स्वयं हाजरी नही बनाने देते है. धरना प्रदर्शन में राजेश यादव, विनोद पांडे, कृष्ण मांझी, ललन यादव, दिनेश मांझी, ओमप्रकाश मांझी, मदन चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है