दिघवारा. डॉ बीसी राय ट्रॉफी अंडर 17 फुटबॉल नेशनल कैंप के लिए बिहार टीम की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. यह जानकारी सारण जिला जनसुराज के सभापति व ट्रायल एवं कैंप के आयोजक अशोक कुमार सिंह ने दी. कैंप 16 जुलाई से 29 जुलाई तक दिघवारा के जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर होगा. 45 चयनित खिलाड़ियों में अंतिम तौर पर 22 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, जो असम के गुवाहाटी में दो अगस्त से होने वाले डॉ बीसी राय ट्रॉफी में भाग लेने के लिए 30 जुलाई को दिघवारा से रवाना होंगे. 45 चयनित खिलाड़ियों में सारण के तीन खिलाड़ी शामिल है. जिसमें से वाइएमसी फुटबॉल क्लब के दो खिलाड़ी भी चुने गये हैं. 45 चयनित खिलाड़ियों में मुंगेर के हिमांशु भारद्वाज, पटना के अंशु कुमार, रोहतास के उज्जवल कुमार मिश्रा और मधुबनी के सरवन कुमार गोलकी पर के तौर पर चुने गये हैं. डिफेंडर के तौर पर रोहतास के कृष कुमार और रोहित कुमार, समस्तीपुर के आयुष कुमार कटिहार के मोहम्मद अरबाज आलम, खगड़िया के अनुराग राज, भागलपुर के प्रियव्रत कुमार, मुजफ्फरपुर के रोहन कुमार, जमुई के जीहंसदा, पूर्वी चंपारण के सूरज कुमार और सावन कुमार पश्चिमी चंपारण के अजीत कुमार एवं सारण के विपुल कुमार शर्मा को चुना गया है. मिड फील्डर के तौर पर मुंगेर के निलेश कुमार, बांका के जुगल हेंब्रम, खगड़िया के विक्रम कुमार और बिट्टू कुमार, भागलपुर के करण हेंब्रम, पूर्णिया के अविनाश मुर्मू, मधेपुरा के लेखक मुर्मू, कटिहार के प्रकाश हेंब्रम, रोहतास के गोविंद शर्मा, औरंगाबाद के राजकरण कुमार, बक्सर के सागर कुमार शर्मा, पटना के तेज प्रताप चुने गये हैं, तो वहीं फॉरवर्ड के तौर पर पूर्वी चंपारण के अफरोज आलम, जमुई के इंद्रसेन सोरेन, पटना के आलोक कुमार, खगड़िया के ओमान कुमार, पूर्णिया के शुभम कुमार, नालंदा के विक्रम राजवंश, पटना के रिशांक राज कैमूर के अरमान कुमार, बक्सर के हिमांशु कुमार, सारण के सत्यम कुमार, बक्सर के सुमित कुमार राय और जमुई के छोटू मरांडी चुने गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है