फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सीबीएसइ की ओर से दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जो अंक दिए गये थे, उस पर शहर के कई बच्चों ने असंतुष्टि जतायी थी. जिसके बाद उन्होंने पुनर्मूल्यांकन कराया. पुनर्मूल्यांकन के बाद शहर के कई विद्यार्थियों के अंक बढ़ गए. इसमें जुस्को स्कूल कदमा के दसवीं के छात्र अभिनव पाठक भी शामिल है. अभिनव को सत्र 2023-24 में दसवीं की बोर्ड परीक्षा 92.6 प्रतिशत अंक मिला था. लेकिन पुनर्मूल्यांकन के बाद 96.2 प्रतिशत हो गया. अभिनव कुमार पाठक पुनर्मूल्यांकन के बाद स्कूल टॉपर बन गया. इसके अतिरिक्त स्कूल के अन्य बच्चों ने भी पुनर्मूल्यांकन करवाया. जिसमें सभी बच्चों के अंक बढ़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है