वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जिला राजद कार्यालय एग्रिको में मनाया गया. जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार राय उर्फ सुभाष यादव की अध्यक्षता में केक काटा गया. जिला अध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि स्थापना काल से ही पार्टी सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलती आ रही है. राजद ने सदैव सामाजिक न्याय, भाईचारे तथा कौमी एकता के लिए काम किया है. 5 जुलाई 1997 को सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को कायम रखने के लिए लालू प्रसाद यादव ने राजद की स्थापना की. उन्हीं की देन है कि भगवतिया देवी को सांसद बनाने, जेल से छूटने के बादमुनिया रजक को एमएलसी बनाने और महिलाओं का सम्मान देने का काम किया गया. इस मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा, बबन यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष चिंटू पांडे समेत कई राजद नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है