11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के कार्यकर्ता विनम्र व परिश्रमी बनें : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राज्य के पंचायतीराज मंत्री रविनारायण नायक का नागरिक अभिनंदन शुक्रवार को कुचिंडा टाउन हॉल में किया गया. इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बामड़ा. सबलपुर सांसद तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कुचिंडा विधायक व पंचायतीराज, ग्रामीण विकास और पेय जल मंत्री रविनारायण नायक पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को पहली बार कुचिंडा पहुंचे. कुचिंडा टाउन हॉल में दोनों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. मंत्री रविनारायण ने राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार और कुचिंडा से आजादी के बाद पहली बार मंत्री बनने पर पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने खून पसीने से सींच कर भाजपा को वटवृक्ष बनाया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता व पूर्व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री देवेंद्र प्रधान के संगठन विस्तार में अहम भूमिका निभाने की बात कही. राज्य में डबल इंजन सरकार बनने का श्रेय केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कठिन परिश्रम को दिया. वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा कार्यकर्ताओं से विनम्र और परिश्रमी बनने और संगठन के लिए स्वयं को न्यौछावर करने की अपील की. साथ ही बामड़ा को व्यावसायिक हब बनाने के लिए सरकार की ओर से पहल किये जाने की जानकारी दी. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रधान और राज्य के मंत्री श्री नायक ने सुबह 10 बजे कुचिंडा पहुंचने पर स्थानीय मां दुर्गा और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

जिले के विकास का मास्टर प्लान तैयार करने का दिया निर्देश

केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान और विधायक रविनारायण नायक ने संबलपुर डीएम अक्षय सुनील अग्रवाल और जिला के आला अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर पीने के पानी, सड़क निर्माण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, प्रकाश व्यवस्था व ड्रेनेज व्यवस्था का मास्टर प्लान कर अमल में लाने की हिदायत दी. लोक कल्याण को महत्व देकर लोगों के हित में काम करने को धर्मेंद्र ने प्रशासन को निर्देश दिया. कुचिंडा अनुमंडल के विकास को लेकर रोडमैप तैयार करने को कहा. बाद में दोनों नेता भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शैलेंद्र नायक के घर जाकर हालचाल पूछने के बाद देवगढ़ के लिए रवाना हो गये. रास्ते में भोजपुर में एक कार्यकर्ता के घर भोजन किया. आयोजन में संबलपुर जिला भाजपा अध्यक्ष गिरीश पटेल, गोबिंद अग्रवाल, सबिता नंद, बामड़ा ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ, वाइस चेयरमैन संजय दास समेत भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मंचासीन थे. भाजपा के सभी मंडल पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा और विभिन्न अंचल से आये सामाजिक संगठनों, अनुष्ठानों की ओर से दोनों का अभिनंदन किया गया.

नागरिक कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

बामड़ा नागरिक कमेटी की ओर से सिसल रिसर्च स्टेशन, बामड़ा कॉलेज और स्टेशन बस्ती मुक्तिधाम के विकास को लेकर दोनों वरिष्ठ नेताओं को इस अवसर पर ज्ञापन सौंपा गया. बामड़ा रेल एक्शन कमेटी की ओर से अंडर पास निर्माण, इस्पात और टाटा बिलासपुर ट्रेन का ठहराव बहाल करने, बामड़ा में पार्सल बुकिंग शुरू करने, तालचेर-बिमलगढ़ रेल पथ को बामड़ा, केसईबहाल, कुचिंडा होते हुए बनाने समेत अन्य कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. सुशील कर ने कार्यक्रम संचालन किया. वहीं महेश राय, पिंकू पाणि, अरुण अग्रवाल, राणा प्रताप सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें