प्रतिनिधि, बलिया बेलौन. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण महानंदा नदी का पूर्वी तटबंध पर अत्यधिक रैनकट होने से इस पर पैदल चलना कठिन हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीनापुर से शेखपुरा होते हुए शिकारपुर, कुरूम तक तटबंध जगह-जगह जर्जर अवस्था में होने से एक तरफ लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. बाढ़ के समय तटबंध की सुरक्षा के लिए विभाग के अधिकारी को आने जाने में परेशानी होगी. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, जुनैद ए ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत तटबंध की मरम्मति जरूरी था. मूसलाधार बारिश होने से अत्यधिक रैनकट होने से तटबंध में आवागमन कभी भी बाधित हो सकता है. साथ ही तटबंध से अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है. बाढ़ नियंत्रण विभाग प्रमंडल कार्यालय सालमारी के अभियंता से फ्लड फाइटिंग के तहत तटबंध का जीर्णोद्धार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत बोरा में बालू भर कर जमा तो रखा है, लेकिन विभाग द्वारा तटबंध में रैनकट या गड्ढे में उक्त बोरा को नहीं डालने से तटबंध की स्थिति खराब होते जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है