समस्तीपुर : लोक जनशक्ति पार्टी व दलित सेना के संस्थापक समाजवादी नेता गरीबों व पीड़ितों की आवाज पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की 78 वीं जयंती मनायी गयी. गजराज पैलेस में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता लोजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रधान ने की. संचालन लोजपा नेता नीरज भारद्वाज कर रहे थे. लोजपा कार्यकर्ताओं ने स्व. पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए लोजपा नेता श्री प्रधान ने कहा स्व. पासवान सामाजिक न्याय के सच्चे पुरोधा थे. उन्होंने वंचित समाज के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी. दलितों, शोषितों, मजदूरों, किसानों, गरीबों को विकास के मुख्य धारा में जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया. मौके पर समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष मायाशंकर प्रसाद सिंह, शंकर प्रसाद साह, रामलखन महतो, रौशन पासवान, विवेक ठाकुर, अशोक राय, प्रदीप महतो, बबलू साह, प्रभात कुमार, रामनारायण राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है