पीड़िता का आरोप है कि पार्षद के कई अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं बैरकपुर. शादी का वादा कर एक युवती से यौन संबंध बनाने का आरोप उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 के सत्तारूढ़ दल के पार्षद व नोआपाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष प्रसून सरकार पर लगा है. शुक्रवार दोपहर पीड़िता ने बैरकपुर महिला थाने में पार्षद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. गौरतलब है कि पीड़िता पशु प्रेमी है. इसी सिलसिले में युवती ने 2021 में आरोपी पार्षद से बातचीत की थी. पीड़िता का दावा है कि इसके बाद दोनों काफी करीब आ गये. पीड़िता का आरोप है कि पार्षद के कई अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पार्षद ने ये बातें उससे छिपाकर रखीं. फिर भी मामला उनके संज्ञान में आ गया. जब उन्होंने आरोपी पार्षद से इस बारे में पूछा, तो उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने किसी को बताया, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि दो साल से प्रसून उसके साथ ऐसे संबंध बना रहा था, जैसे वह उसकी पत्नी हो. जब इसके बारे में आरोपी की मां और बहन को पता चला, तो उन्होंने पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया. इस संबंध में उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष ने कहा : यह पहली बार है, जब मैंने इस मामले के बारे में सुना है. यह उनके लिए बिल्कुल अप्रत्याशित है. घटना की सच्चाई के बारे में जानना होगा. पार्षद को भी बुलाकर घटना के बारे में पूछा जायेगा. अगर कोई दोषी पाया गया, तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है