कल्याणी. पति की हत्या कर एक महिला ने थाने में सरेंडर कर दिया. घटना गुरुवार रात की है. मृतक का नाम अशोक विश्वास (55) था, जबकि आरोपी का नाम बिजली विश्वास है. पुलिस ने आरोपी बिजली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अशोक शराब पीकर घर पहुंची और फिर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान अचानक बिजली ने अशोक के सिर पर एक बाल्टी जोरदार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद बिजली थाने पहुंची और सरेंडर कर दिया. मृतक के भाई अजय विश्वास ने कहा कि दपंती के बीच अक्सर झगड़ा होता था. गुरुवार को भी भैया शराब पीकर घर पहुंचे थे और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, फिर मारपीट. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है