18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिजरसराय में सड़क दुर्घटना में असम के युवक की मौत

खिजरसराय थाना क्षेत्र के गया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास संचालित मातृ छाया होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से असम के 23 वर्षीय युवक गुलजार हसन की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के गया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास संचालित मातृ छाया होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से असम के 23 वर्षीय युवक गुलजार हसन की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह तीन बजे की है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना खिजरसराय थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद पुलिस में वहां पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. युवक के शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी कमर से वाहन गुजर गया, क्योंकि कमर के नीचे का हिस्सा जमीन से चिपका हुआ था. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो युवक के पैकेट की जांच की. उसके पैकेट से आधार कार्ड निकला. इसमें उसका नाम गुलजार हसन उम्र 23 वर्ष पिता अली असगर गांव शाहपुर बरपेटा असम अंकित है. पुलिस ने इसके बाद उसके पास से मिले नंबर के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया तो परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक चार दिन से लापता है और मानसिक रूप से असंतुलित है. हम लोग असम के निवासी हैं लेकिन फिलहाल हावड़ा में रहते हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे सुरक्षित रखा जायेगा. इस मामले में थाना अध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि परिजनों के आने पर शव सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें