15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोड़ाखुर में जमीन मापी कर रहे दो अमीन को युवकों ने की पिटाई, सरकारी कार्य में डाला खलल

दो अमीन को युवकों ने की पिटाई

सीआई के साथ किया धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार, एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार फोटो कैप्शन : 33. घायल अमीन प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर शामपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाखुर गांव में शुक्रवार को सीआई की मौजूदगी में जमीन की मापी कर रहे अंचल अमीन के साथ शराब के नशे में धुत युवकों ने मारपीट की. जिससे दो अमीन के सर में गंभीर चोंटें आयी. वहीं सीआइ के साथ भी युवकों ने धक्का-मुक्की की और सरकार कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य युवक भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार घोड़ाखुर के समीप एक सरकारी विद्यालय की जमीन को अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश की मौजूदगी में दो सरकारी अंचल अमीन मयंक कुमार और विमलेश कुमार जमीन की मापी कर रहे थे. तभी शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश और अंचल अमीन को जमीन की मापी करने से रोक दिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया इतना ही नहीं शराबी युवकों ने सीआई के साथ दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की किया और गाली-गलौज करते हुए अंचल अमीन मयंक कुमार और विमलेश कुमार के साथ मारपीट किया. जिससे दोनों अमीन के सर में गंभीर चोटें आयी. वहीं घटना की सूचना पर शामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मारपीट करने वाले एक युवक सुकरू बिंद के पुत्र विक्की बिंद को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य शराबी युवक फरार हो गया. जिसके बाद दोनों घायल अमीन को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि अमीन के साथ की गई मारपीट मामले में एक शराबी युवक विक्की बिंद को गिरफ्तार किया गया है. जबकि फरार दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें