प्रतिनिधि, मुंगेर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा द्वारा दो एनएम और 6 परिवार नियोजन परामर्शदाताओं का पदस्थापन जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया है. जो मुंगेर में योगदान देने के बाद अपने पदस्थापन के इंतजार में वर्तमान में सदर अस्पताल और जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत थे. सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र के अनुसार परिचारिका श्रेणी-बी चांदनी कुमारी को सदर अस्पताल से स्वास्थ्य उपकेंद्र घटवारी, धरहरा में पदस्थापन किया गया है. जबकि परिचारिका श्रेणी-बी नीतू सिन्हा को सदर अस्पताल से स्वास्थ्य उपकेंद्र, मकवा, असरगंज में पदस्थापन किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि इसके अतिरिक्त 6 परिवार नियोजन परामर्शी को भी जिले के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पदस्थापित किया गया है. इसमें परामर्शी प्रणव कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हवेली खड़गपुर, ललित कुमार राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जमालपुर, नीतिश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, असरगंज, आशीष कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरियारपुर, रमेश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर प्रखंड तथा आसिफ ईकबाल को अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर में पदस्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है