प्रतिनिधि, मुंगेर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों का अब फेस अटेडेंस (चेहरे से उपस्थिति) बनेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक एप भी जारी कर दिया गया है. जिसपर अब जिले में कार्यरत एनएचएम कर्मियों को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति अपने चेहरे से बनानी होगी. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक एप बनाया गया है. जिसके माध्यम से एनएचएम कर्मी अपने कार्यस्थल से उपस्थिति बनायेंगे. जो सीधे राज्य स्वास्थ्य समिति के पास दर्ज होगा. जबकि सभी एनएचएम कर्मियों के उपस्थिति और कार्यालय से बाहर जाने का अपडेट सीधे विभाग के पास दर्ज होगा. इस एप के माध्यम से जहां सदर अस्पताल प्रबंधक, उनके कार्यालय के लिपिक, परिवार नियोजन परामर्शी, डिसएबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर के 6 कर्मी, 3 लैब टेक्नीशियन, 4 मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ तथा सदर अस्पताल में इंज्यूरी कार्यालय के डाटा ऑपरेट अपनी उपस्थिति बनायेंगे. जिसके लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार सक्षम प्राधिकार होंगे. जबकि जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एनएचएम के कर्मियों को भी इस एप के माध्यम से अपना फेस अटेडेंस बनाना होगा. जिसके लिए संबंधित प्रखंड के सक्षम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रबंधक सक्षम प्राधिकार होंगे. जो एप को वेरिफाय करेंगे. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किया गया है. वहीं अब एनएचएम कर्मियों का फेस अटेडेंस बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है