11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में भी नियुक्ति की मांग को लेकर खड़े रहे अनुकंपा आश्रित

बारिश में भी नियुक्ति की मांग को लेकर खड़े रहे अनुकंपा आश्रित

फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 3. बारिश में भी आंदोलन पर डटे अनुकंपा आश्रित. प्रतिनिधि, मुंगेर अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर वैसे तो 1 जुलाई से ही कई अनुकंपा आश्रित मुंगेर विश्वविद्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. जहां चार दिनों से धरना पर बैठने के बाद भी अधिकारियों के मिलने नहीं आने का दर्द अनुकंपा आश्रितों के चेहरे पर साफ देखने को मिला. आर्थिक रूप से दयनीय स्थिति का सामना कर रहे अनुकंपा आश्रित शुक्रवार को भी विश्वविद्यालय के बाहर बारिश में पूरी तरह डटे रहे. बावजूद पांचवे दिन भी अधिकारियों ने अनुकंपा आश्रितों से मुलाकात नहीं की. अनुकंपा आश्रित देव कुमार रावत, बबलू साह, अमित कुमार, श्रीराम चौधरी, अमिता कुमार, मुकेश कुमार, परवेज, बबीता भारती, अंजू कुमारी, नीतीश कुमार आदि ने बताया वे लोग पिछले पांच दिनों से धूप और बारिश में अपनी मांग को लेकर विश्वविद्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं. लेकिन इसके बावजूद अबतक कोई भी अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आये हैं और न ही अबतक उनलोगों को नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कोई जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विश्वविद्यालय द्वारा अनुकंपा पर नियुक्ति की फाइल को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय घुमाया जा रहा है. उससे विश्वविद्यालय की मंशा साफ नजर आ रही है. अनुकंपा आश्रितों द्वारा साल 2022 में हुए अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर सवाल भी पूछे गये थे कि लगभग 22 अनुकंपा आश्रितों में 15 आश्रितों का दस्तावेज सही होने के बावजूद किस आधार पर केवल 6 अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति की गयी. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसका भी कोई जवाब नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आर्थिक दयनीयता का दंश झेल रहे अनुकंपा आश्रित अपनी मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना पर धूप और बारिश में बैठे रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें