प्रतिनिधि, खगड़िया
लोकसभा 2024 चुनाव में डयूटी करने वाले मतदान कर्मी रघुनाथ प्रसाद को अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. राशि की मांग को लेकर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोषांग के कर्मी डांट फटकार कर भगा दे रहे हैं. कोषांग के कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. शुक्रवार को मतदान कर्मी रघुनाथ प्रसाद ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर शिकायत की है. कर्मी रघुनाथ ने डीएम को आवेदन में कहा कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में पी थ्री के पद पर डयूटी लगा था. वह सुरक्षित अलौली विधानसभा बूथ संख्या 110, ऊर्दू मध्य विद्यालय जोगिया पूर्वी खंड में चुनाव डयूटी किया था. चुनाव से पहले प्रशिक्षण भी लिया था, लेकिन आज तक डयूटी के बदले मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया है. कार्मिक कोषांग के कर्मी द्वारा उनके द्वारा की गयी डयूटी को मानने से इंकार किया जाता है. उन्होंने कहा कि पूछताछ करने पर कर्मियों द्वारा अभद्रपूर्ण व्यवहार किया जाता है. इसके कारण वह मानिसक रूप से परेशान हैं. रघुनाथ ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में डयूटी करने का साक्ष्य भी दिखाया. रघुनाथ ने बताया कि शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मियों को जांच करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है