24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइडी डीएसपी से छीनी गयी सोने की चेन बरामद, चार गिरफ्तार

अपराधियों के पास से 11,500 रुपये बरामद किये गये

रांची (वरीय संवाददाता). सीआइडी डीएसपी सरिता मुर्मू के गले से सोने की चेन छिनतई मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन अपराधियों सहित एक जेवर दुकानदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में लोअर बाजार थाना निवासी फरहान अंसारी, मो जाहिद खान, लालपुर थाना निवासी राजेश सोनी और जेवर दुकानदार मुकेश कुमार शामिल हैं. इनके पास से 11 हजार 500 रुपये नकद और सोने की चेन बरामद की गयी है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 25 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास सीआइडी डीएसपी के गले से सोने की चेन छीन कर दो बाइक सवार फरार हो गये थे. इस मामले में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. एसएसपी ने बताया कि टीम ने अनुसंधान के क्रम में दो अपराधियों फरहान अंसारी और मो जाहिद खान को गिरफ्तार किया. इनके पास से लूटी गयी चेन बेचने से मिले 11 हजार 500 रुपये बरामद किये गये. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इन्होंने बताया कि लूटे गये सोने की चेन को कांटा टोली के विजय ज्वेलर्स के मालिक अजय वर्मा और मुकेश कुमार को बेचा जाता है. चोरी के जेवरात खरीदने के मामले में राजेश सोनी और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर चेन बरामद किया गया. मामले में फरार आरोपी अजय वर्मा के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि फरहान और मो जाहिद पर पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें