प्रतिनिधि, दानापुररूपसपुर पुलिस ने साइबर फ्राॅड गिरोह का खुलासा करते हुए गुरुवार की रात कोथवा स्थित राजदेव इंक्लेव ब्लॉक सी फ्लैट 402 में छोपमारी कर प्रतिबंधित ऑनलाइन वर्ल्डबाजी गेम खेलते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराध के संगठित सदस्य हैं और प्रतिबंधित ऑनलाइन वर्ल्डबाजी गेम खेलते हैं. गिरफ्तार युवकों के पास से 24 मोबाइल, चार लैपटॉप, फर्जी सिम कार्ड, बैंक चेक बुक, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, राउटर, आधार कार्ड, लेखा जोखा काॅपी, सिम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है. मुख्य सरगना कोलकाता का रहने वाला है . गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि कोथवा स्थित राजदेव इंक्लेव ब्लॉक सी में एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने सत्यापन करने राजदेव इंक्लेव ब्लॉक सी फ्लैट 402 में पहुंची और छापेमारी कर प्रतिबंधित गेम खेलते हुए 10 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार एडवर्ड कुमार, सागर कुमार, अरमान कुमार सिंह व सुजीत कुमार चितरंजन थाना फतेपुर जिला बर्धमान, गोपाल कुमार , सरोज सिंह, मंतोष कुमार व अमरनाथ सिंह मसाढ उदवंत नगर, भोजपुर आरा, राज सिंह आरा जिला भोजपुर आरा, रविश कुमार फरहदा थाना कृष्णगढ जिला भोजपुर,आरा शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया वे साइबर फ्राॅड गिरोह के सदस्य हैं और साइबर अपराध के संगठित सदस्य हैं. मौके पर प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम को खेला जा रहा था और साइबर से पैसे का लेनदेन किया जाता है. उन्होंने बताया कि गेम खेलने का मुख्य सरगना कोलकाता का रहने वाला है. पुलिस टीम मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है