पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्थित बिहार स्कूल ऑफ चेस में 18 जुलाई से बिहार राज्य अंडर-7 और 9 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. ऑल बिहार शतरंज एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. राष्ट्रीय अंडर-7 प्रतियोगिता सितंबर के प्रथम सप्ताह में कर्नाटक के मांड्या और अंडर-9 प्रतियोगिता नवंबर के तीसरे सप्ताह में महाराष्ट्र में आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है