29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहिया पुल पर दुकानदारी कर रहे हैं, तो हो जाइए सावधान, गंदगी फैलायी तो लगेगा आर्थिक दंड

लोहिया पुल के ऊपर या नीचे किसी दुकानदार की ओर गंदगी फैलायी जा रही है तो उन्हें आर्थिक दंड देना होगा.

-मेयर ने सफाई को लेकर संबंधित लोगों के साथ की बैठक, जोनल प्रभारियों को किया निर्देशित -मेयर ने कहा-10 दिनों के बाद फिर बैठक बुलायी जायेगी, सभी प्रभारी अपना-अपना कार्य प्रतिवेदन करेंगे प्रस्तुत वरीय संवाददाता, भागलपुर लोहिया पुल के ऊपर या नीचे किसी दुकानदार की ओर गंदगी फैलायी जा रही है तो उन्हें आर्थिक दंड देना होगा. यदि उनके द्वारा तय समय सीमा के बाहर कूड़ा-कचरा, यत्र -तत्र फैलाया जाता है तो हर हाल में दंड देना होगा. यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी. यह फैसला मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में शहर की साफ सफाई के संदर्भ में की गयी बैठक में लिया है. इसको हर हाल में लागू करने का निर्देश दिया है. यह भी कहा है कि 10 दिनों के बाद फिर बैठक बुलायी जायेगी. सभी संबंधित प्रभारी अपना-अपना कार्य प्रतिवेदन 10 दिन के बाद प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे. मेयर ने सभी जोनल प्रभारी, नगर प्रबंधक, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी, दोनों आउटसोर्सिंग एजेंसी साइन एंड स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड व सीबीएस फैसेलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बैठक की. मार्केट एरिया में लगातार कैंपेनिंग करने के लिए अतिक्रमण दस्ता व सफाई प्रभारी को निर्देशित किया गया. वहीं, कचरा प्रबंधन के लिए माइकिंग के जरिये लोगों को बताया जायेगा कि सुबह 10 बजे के पहले और रात 08 बजे के बाद ही कूड़ा फेंकने का प्रावधान रहेगा. इस बीच यदि कोई भी गंदगी यत्र तत्र फैलता है तो वह आर्थिक दंड के भागी होंगे. साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी. ये भी लिए गए निर्णय सभी जोन में सर्वे करना सुनिश्चित करें सभी जोन में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, विवाह भवन का सर्वे करना सुनिश्चित करें. यह देखें कि कितने पंजीकृत तौर पर कार्यरत हैं और कितने पंजीकृत नहीं है. जो पंजीकृत नहीं है उन्हें पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. साथ ही कचरा निस्तारण के लिए सभी को मार्गदर्शन दिया जाना सुनिश्चित करें. कचरा प्वाइंट चिन्हित कर स्थल पर प्लेटफॉर्म बनाएं शहर के सभी जोन में स्थित कचरा प्वाइंट को चिन्हित कर उक्त स्थल पर प्लेटफॉर्म बनाया जाये, जिससे कचरा उठाने के बाद भी गंदगी न फैल सके. साथ ही उक्त सभी स्थल पर चुना व ब्लीचिंग पाउडर की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. कचरा से खाद बनाने के लिए निर्मित पिट का करें उपयोग गीला व सूखा कचरा को रिसाइकल कर उर्वरक बनाने के लिए पिट बनाया गया है उसे ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जाये. भूतनाथ परिसर स्थित नवनिर्मित पिट का उपयोग करने के लिए मेयर ने निर्देशित किया. मेडिकल वेस्ट जहां-तहां फेंकने पर आर्थिक दंड के साथ होगी कड़ी कार्रवाई जो भी मेडिकल एजेंसी यत्र -तत्र मेडिकल वेस्ट को फेंकते हैं उन पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. तत्पश्चात संबंधित पर आर्थिक दंड के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी. शौचालय को कराया जायेगा दुरुस्त सभी जोन में जितने भी पब्लिक व कम्युनिटी टॉयलेट स्थित हैं. सभी का सर्वे किया जाये कि वहां क्या समस्या है. पानी, लाइट, दरवाजा, अतिक्रमण आदि सभी समस्याओं का आकलन कर जल्द से जल्द सभी शौचालय को दुरुस्त किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें