29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंग्लो इंडिया जूट मिल के दो विभाग हुए बंद

श्रमिकों ने मिल प्रबंधन के आरोपों से इंकार किया है. मिल के इंटक के महासचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि माल का ऑर्डर नहीं है,

बैरकपुर. जगदल स्थित एंग्लो इंडिया जूट मिल प्रबंधन ने श्रमिक असंतोष का आरोप लगाते हुए अस्थायी कार्यस्थगन का नोटिस लगा कर मिल के बैचिंग विभाग सहित एक और विभाग को बंद कर दिया. मैनेजमेंट का आरोप है इन दोनों विभाग के श्रमिक ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. वहीं, श्रमिकों ने मिल प्रबंधन के आरोपों से इंकार किया है. मिल के इंटक के महासचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि माल का ऑर्डर नहीं है, इसलिए मिल अधिकारियों ने मिल में अस्थायी कार्यस्थगन का नोटिस लगा दिया है. यदि ऑर्डर मिलना शुरू हो जाता है, तो इन्हे फिर से शुरू कर दिया जायेगा. इसे लेकर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि आरोप है कि स्थायी और स्पेशल श्रमिकों को काम नहीं देकर कॉन्ट्रैक्ट वालों को काम दिया जा रहा है. यहां इस बात को लेकर श्रमिक और मैनेजमेंट के बीच विवाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें