हावड़ा. डेंगू की रोकथाम के लिए हावड़ा नगर निगम ने भले ही तैयारी शुरू कर दी हो, लेकिन वार्ड संख्या 33 के कई स्थानों पर डेंगू मच्छर के लार्वा पाये जाने से निगम की चिंता बढ़ गयी है. शुक्रवार निगम की ओर से दवा का छिड़काव किया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों के घर-घर जाकर उन्हें सचेत किया. निगम ने सभी लोगों से घर के अंदर और छत पर पानी जमा नहीं करने की सलाह दी है. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि डेंगू का प्रकोप शहर में न हो, इसके लिए निगम ने पहले से तैयारी की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को भी जागरूक रहना होगा. अपने घर के अंदर पानी किसी भी हाल में जमा नहीं होने दें. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि अब तक डेंगू के 16 मामले ही सामने आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है