हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उत्तरपाड़ा में अवैध कब्जे हटाने के अभियान की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री ने सड़क और फुटपाथों पर अवैध कब्जे को हटाने का सख्त निर्देश देते हुए एक महीने का समय दिया था. इसके बाद नगर प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर यह पता लगाया कि कहां-कहां अवैध कब्जे हैं. उत्तरपाड़ा में इस अभियान के तहत जेसीबी की मदद से कर बाली खाल से सड़क किनारे अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ा गया. उत्तरपाड़ा नगरपालिका प्रमुख दिलीप यादव ने बताया कि यह अभियान सभी 23 वार्डों में चलाया जायेगा. शुक्रवार को बाली खाल से सटे क्षेत्र में जीटी रोड के किनारे कब्जा हटाया गया और उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल के सामने का क्षेत्र भी साफ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है