UP Board Scrutiny Result 2024 Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं स्क्रूटनी के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in से देखे जा सकते हैं. प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ क्षेत्र के लिए उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्क्रूटनी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था. उस समय यूपी बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे थे, जिनके बारे में माना जा रहा था कि उन्हें अपेक्षा से कम अंक मिले हैं. प्रयागराज क्षेत्र में स्क्रूटनी के लिए 12,206 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 3,891 छात्रों के अंक संशोधित किए गए हैं.
UP Board Scrutiny Result 2024: ऐसे देखें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं
होमपेज पर, क्षेत्रवार यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट पर क्लिक करें
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे जिनके अंक बदले गए हैं
अब, वेबसाइट पर लॉग इन करें और अपनी संशोधित यूपी बोर्ड स्क्रूटनी मार्कशीट डाउनलोड करें.
UP Board Scrutiny Result 2024: कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल भी जारी
इस बीच, UPMSP ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है और 20 जुलाई को इसका आयोजन किया जाएगा. इसके अनुसार, कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सुबह के सत्र में सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक होंगी, जबकि कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाएँ दोपहर के सत्र में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी.