11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : नवद्वीप धाम जाने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर, रथ यात्रा पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Train News : हावड़ा-नवद्वीप घाम ईएमयू स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे नवद्वीप धाम स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन सुबह 10.32 बजे बंडेल स्टेशन पर तीन मिनट के लिए रुकेगी.


Train News : पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा’ और ‘उल्टा रथ यात्रा’ मेले के मद्देनजर नवद्वीप धाम जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल द्वारा हावड़ा से नवद्वीप धाम स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई (रविवार) और 15 जुलाई (सोमवार) को क्रमश: हावड़ा और नवद्वीप धाम स्टेशन से रवाना होंगी. स्पेशल ट्रेन हावड़ा और नवद्वीप धाम के बीच एक जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

हावड़ा स्टेशन से सुबह 9.20 बजे रवाना होगी ट्रेन

हावड़ा-नवद्वीप घाम ईएमयू स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे नवद्वीप धाम स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन सुबह 10.32 बजे बंडेल स्टेशन पर तीन मिनट के लिए रुकेगी. वापसी में नवद्वीप धाम – हावड़ा ईएमयू स्पेशल ट्रेन नवद्वीप धाम स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में बंडेल स्टेशन पर अपराह्न 3.55 बजे दो मिनट के लिए रूकेगी.

Mamata Banerjee : दीघा के जगन्नाथ मंदिर को लेकर ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा…

हावड़ा मंडल में यातायात व पावर ब्लॉक, चार इएमयू ट्रेनें रद्द

 सात जुलाई को हावड़ा मंडल में ओवर हेड उपकरणों (ओएचइ) और ट्रैक रखरखाव के कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. हावड़ा मंडल पर हावड़ा-बंडेल, हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड, बर्दवान-हावड़ा और खाना-गुमानी खंड में यातायात और बिजली अवरोध रहेगा. इस दौरान बंडेल स्टेशन से 37749, कटवा स्टेशन से 37748, हावड़ा स्टेशन से 36823 और बर्दवान स्टेशन से 36844 इएमयू लोकल रद्द रहेंगी. इसके अलावा सात जुलाई को 37917 हावड़ा-कटवा लोकल 10 मिनट देर से रवाना होगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की 122वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें