लखनऊ: चेन्नई में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने मायावती (Mayawati) रविवार 7 जुलाई को चेन्नई जाएंगी. आर्मस्ट्रांग की तीन लोगों से चाकू से हमलाकर हत्याकर दी थी. तीनों हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना के बाद से ही बीएसपी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. अब बसपा प्रमुख मायावती ने चेन्नई जाने की ऐलान किया है. वो वहां आर्मस्ट्रांग के परिवारीजनों से भी मुलाकात करेंगी.
तमिलनाडु सरकार से कार्रवाई की मांग
मायावती ने एक्स पर लिखा है कि तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ, समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग (Armstrong Murder Case) की शुक्रवार शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर है. सरकार को अविलंब सख्त जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके. उन्होंने लिखा है कि इस अति दुःखद व चिंताजनक घटना की गंभीरता को देखते हुए रविवार सुबह चेन्नई जाकरआर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने और उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम है.
चेन्नई पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार
आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में चेन्नई पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी कनेक्शन आर्कोट सुरेश गैंग से निकला है. इनमें से एक आर्कोट सुरेश का भाई है. जब 5 जुलाई की शाम को जब आर्मस्ट्रांग की हत्या हुई, उस समय वो पेरंबूर इलाके में अपने नए घर के पास दोस्त से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आए तीन लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकले. आर्मस्ट्रांग को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषितकर दिया गया. घटनास्थल पर एक चाकू भी बरामद हुआ है.